अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गार्ड की मौत।
संत कबीर नगर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैना पेपर मिल के पास शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार गार्ड की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। सूचना पर मगहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजवाया। पोस्टमार्टम हाउस से आए पीड़ित परिजन गमगीन थे।
गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के बनौली गांव निवासी पीड़ित बेटे प्रदीप यादव ने बताया कि उसके 59 वर्षीय पिता राम अचल यादव पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी यादव कोतवाली खलीलाबाद के रैना पेपर मिल में गार्ड की नौकरी करते थे। शनिवार की भोर में पिता साइकिल से ड़्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। पिता रैना पेपर मिल गेट के पास पहुंचे ही थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने पिता की साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। रैना पेपर मिल के एक गार्ड ने फोन से घटना की सूचना दी। सूचना पर वह अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित बेटे ने बताया कि उसके अलावा उसकी तीन बहनें है। घटना से परिजन गमगीन थे। मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।