संतकबीरनगर के बीएसए गिरफ्तार, रिहा
एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने किया था तलब संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश/संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया। बाद में निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया। सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय कालीजगदीशपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति से संबंधित मामले में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर बीएसए पर यह कार्रवाई हुई।
कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट की अवमानना में बीएसए के खिलाफ वारंट जारी हुआ था।
हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना पर हुई कार्रवाई
बीएसए को सोमवार को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
दूसरी ओर, डीएम संदीप कुमार ने बताया कि सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय कालीजगदीशपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति से संबंधित मामले में हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना हुई थी।
हाईकोर्ट ने इस मामले में कई बार बीएसए को नोटिस दिया। उसके बाद भी बीएसए ने नियुक्ति प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद भी बीएसए हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुए।
हाईकोर्ट के आदेश पर सीजेएम कोर्ट ने वारंट के माध्यम से बीएसए को सूचना दी थी। इसके बाद बीएसए सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। सीजेएम कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया साथ ही उन्हें 22 मई को हाईकोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है। वहीं, इस मामले में बीएसए ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।















