प्रयागराज
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर ,अरबाज और शूटर विजय चौधरी के एनकाउंटर का मामला—
एनकाउंटर स्थल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम,कौंधियारा, नेहरू पार्क पहुंची न्यायिक आयोग की टीम,एनकाउंटर से जुड़े सभी साक्ष्य टीम ने किए एकत्र,28 फरवरी को अरबाज का हुआ था एनकाउंटर,6 मार्च को विजय चौधरी का हुआ था एनकाउंटर,हत्याकांड में शामिल शूटरों की गाड़ी चला रहा था अरबाज,विजय चौधरी ने उमेश पाल पर चलाई थी पहली गोली.