पानी लिकेज होने पर भड़के ग्रामीणों का प्रदर्शन

गोरखपुर/सहजनवां।पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत टिकरिया में ग्राम पंचायत पेय जल योजना के तहत लगाई गई डेढ़ लाख की छमता वाली जलाशय टँकी से पूरे गांव में अंडर ग्राउंड पाइप से पानी सप्लाई की गयी है। जब टँकी से पानी की सप्लाई की जाती है। जगह जगह पानी लीकेज होकर रास्ते व घरों में जलजमाव हो जाता है। इसको लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि जय गोविन्द निषाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के पानी के टँकी के सामने प्रदर्शन कर पानी सप्लाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि पाइप की गुणवक्ता ठीक न होने से करीब दो दर्जन से अधिक जगह पर पानी रिसाव हो रहा है। जिसके कारण जल जमाव हो रहा है। गांव में करीब 350 उपभोक्ताओं ने पानी सप्लाई की कनेक्शन लिया है। पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। टँकी परिसर में घास उग आया है।अभी तक विभाग वाल पेंटिंग भी नही कराया है।

प्रदर्शन करने वालो में बीडीसी सुनील निषाद, पूर्व प्रधान कोदई निषाद, विनय सिंह,सुनील पासवान, अजय भारती, अमरजीत ,वंशीधर,प्रदीप यादव,महेंद्र निषाद,रजत पासवान,सत्य प्रकाश भारती, वंशी शर्मा,सत्यम कुमार,अरविन्द पासवान,राजू निषाद,विजय पासवान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous articleराज्यपाल का किया गया नागरिक अभिनंदन समारोह
Next articleपूर्व माध्यमिक विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here