राज्यपाल का किया गया नागरिक अभिनंदन समारोह
गोरखपुर/सहजनवा।
सहजनवा तहसील अंतर्गत पिपरौली ब्लाक के तिनहरा गांव में आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थिति जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का प्यार और स्नेह जो मेरे लिए है यही मेरे राजनीतिक जीवन का अंग है। आगे उन्होंने कहा कि अब तो मैं किसी भी दल में नहीं हूं ,दलविहिन हूं पर फिर भी लोगों का प्यार और स्नेह से मैं अभिभूत हो जाता हूं। मैं कभी भी राजनीति में न झुका और ना ही कभी दल को छोड़ा यही मैंने अपनी राजनीति से सीखा। कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी रमाशंकर शुक्ल ने राज्यपाल के प्रति आभार प्रकट किया तत्पश्चात राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कंकलेश्वरी गिरी, सहजनवां तहसील के नायब तहसीलदार अमित सिंह,गीडा एस एच ओ मदन मोहन मिश्र, पिपरौली सीएचसी अधिक्षक शिवानंद मिश्रा, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष पांडेय, पेड़ा सिंह, प्रो अजय शुक्ला, रवि प्रताप सिंह, धर्मराज गौंड सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।















