शास्त्री और गांधी की जयंती पर सदर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान।

शास्त्री और गांधी की जयंती पर सदर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान।

विधायक अंकुर तिवारी ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की आम जनमानस से की अपील 

सदर विधायक ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन 

संतकबीरनगर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने समय माता मंदिर पोखरा और मेंहदावल बाईपास पर झाड़ू लगाकर साफ- सफाई किया। वहीं , सदर विधायक ने लोगों से अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील भी किया। इसके अलावा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। 

 सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि दोनों महापुरुषों की जयंती के अवसर पर सेवा पखवाड़ा का एक महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। शहर और ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने आम जन मानस से गांधी जयंती के अवसर पर अपील करते हुए कहा कि स्वछता हमारे भारत के लिए बहुत ही आवश्यक है। हर व्यक्ति यदि अपने घर का कचरा साफ करने का संकल्प 

 कर ले तो पूरा देश साफ और सुंदर हो जाएगा। कहा कि दोनों महापुरुषों में आत्मिक बल था। दोनों महापुरूषों की भांति सादा जीवन एवं उच्च विचार सभी को रखना चाहिए। हम कभी भी अपने अन्दर हीनभावना ना लाएं। बच्चों के लिए अनन्त सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में धीर व सत्याग्रही वह है, जो विकारयुक्त वातावरण में उत्पन्न हो, परन्तु विकारों से बिना प्रभावित मनमोहक हुए ही अपने लक्ष्य पर अडिग रहें और राष्ट्रहित में कार्य करें। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह उर्फ जज्जी, बनर्जी लाल अग्रहरि, आलोक राय, मुरलीधर जायसवाल, पंकज शर्मा, अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद अवधेश कुमार भारती, राजेश वर्मा, मनोज कसौधन, सर्वेश त्रिपाठी, भोला अग्रहरि, रुद्र प्रताप सिंह, अजय गोस्वामी आदि मौजूद थे। 

अच्छी सेहत के लिए मौजूदा दौर में मोटा अनाज जरूरी : अंकुर तिवारी

कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

संतकबीरनगर। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा बुधवार को डीपीआरसी भवन के सभागार में मिलेट्स रेसिपी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह ने लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अच्छी सेहत के लिए मौजूदा दौर में मोटा अनाज बहुत ही उपयोगी है। बदलाव के इस दौर में जिस प्रकार से बड़े पैमाने पर उर्वरक और रसायन का प्रयोग किया जा रहा है। उससे लोगों की सेहत काफी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ख़ान -पान के पुराने रीति रिवाज को प्रभावी बनाने में लगी हुई है। किसी मकसद के साथ श्रीअन्न जैसे अनाज को प्रोत्साहित कर रही है। ताकि लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों से बृहद स्तर पर मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने की अपील की। उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान श्री अन्य और मोटे अनाज की पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सर्वेश कुमार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी एसके यादव, रुद्र प्रताप सिंह, मुरलीधर जायसवाल, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

खलीलाबाद तहसील परिसर में कबीर प्रेरणा शोरूम के लिए किया भूमि पूजन

संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील परिसर में समूह के उत्पादों के विक्रय के लिए कबीर प्रेरणा शोरूम का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बुधवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह शोरूम मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत लाखों रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। इस शोरूम के जरिए स्थानीय स्तर पर समूह की महिलाएं हस्त निर्मित कपड़ों एवं सामानों की बिक्री कर सकेंगी। सदर विधायक ने कहा कि शोरूम के खुल जाने से हमारी माताओं और बहनों को अपने सामानों की बिक्री का एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म तहसील परिसर में उपलब्ध होगा। इससे तहसील परिसर में आने वाले लोग उक्त सामानों की खरीद फरोख्त कर सकेंगे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी खलीलाबाद राम प्रताप पांडेय, एपीओ शिव प्रकाश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ रुद्र प्रताप सिंह, अनीश ओझा, ओंकार नाथ पांडे, उमेशचंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

खेल मैदान और अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला का किया शिलान्यास

संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शिव शंकरपुर नकहा और चंगेरा-मंगेरा ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से तैयार हो रहे खेल मैदान और अंतरिक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान फूलमती, शेषनाथ यादव, राधेश्याम गुप्ता, विजय रंजन त्रिपाठी, संतोष चौहान, राम जन्म गुप्ता, शिव शंकरपुर प्रधान आशुतोष यादव, सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान सियारसांथा मिंकु सिंह, दलेलगंज प्रधान पिंटू चौधरी, चंद्रचूड़ मिश्रा, शुभम सिंह, गोलू सिंह आदि मौजूद रहे।

Previous articleब्लूमिंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती।
Next articleआईपीएस अधिकारियों की  देखें लिस्ट कौन कहां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here