देवरिया। देवरिया में साइड न मिलने पर स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ों ने ट्रक चालक को सरेराह घेरकर पीट दिया। विडियो वायरल होते ही पुलिस ने एमवी एक्ट में स्कॉर्पियो को सीज करते हुए तीनों युवकों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।
सुरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत उसरा बाजार की तरफ से एक ट्रक मंगलवार को देवरिया शहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान ट्रक के पीछे काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार युवक हूटर बजाते हुए आ रहे थे।सुरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत उसरा बाजार की तरफ से एक ट्रक मंगलवार को देवरिया शहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान ट्रक के पीछे काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार युवक हूटर बजाते हुए आ रहे थे।
स्कॉर्पियो सवारों ने ट्रक चालक से साइड मांगा। सड़क संकरी होने से ट्रक चालक साइड नहीं दे पाया। नाराज स्कॉर्पियो सवार युवकों ने ओवरटेक करते हुए ट्रक को रोक लिया और चालक को बुरी तरह पीटने लगे। इसी दौरान किसी राहगीर ने घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।















