विधायक प्रदीप ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती।

विधायक प्रदीप ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती।

सहजनवा। गोरखपुर 

जनसंघ (भाजपा) के सह-संस्थापक एवं मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पाली ब्लॉक बूथ नंबर 39 के लखनपार विधायक प्रदीप शुक्ला ने हर्षोल्लास से मनाई एवं घर-घर जाकर भाजपा सदस्य भी बनाया

कार्यकताओं को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि राजनीतिक सूझबूझ,संगठनात्मक क्षमता,दूरदर्शिता व वैचारिक सिद्धांतों के धनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी देश को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते थे । भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना चाहते थे। श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर नये भारत निर्माण के लिए जनसंघ नाम दिया,जो कालांतर में भारतीय जनता पार्टी के रूप में फलीभूत हुई।
दीनदयाल की विचारधारा थी कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विकास खंड के सभी सेक्टरों के बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

उक्त अवसर पर शिवचरन प्रसाद,
शक्ति केंद्र संयोजन अशोक सिंह जितन सिंह सनील निगम समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous articleविडियो वायरल, पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार।
Next articleफार्मासिस्ट दिवस पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here