पशुओं के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं डॉक्टर: यू बी वरुण 

पशुओं के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं डॉक्टर: यू बी वरुण 
संतकबीरनगर। धनघटा क्षेत्र में आई हुई बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं के लिए दवा का वितरण करते पशुचिकित्साधिकारी हैंसर डॉ यू बी वरुण लगभग दो दर्जन गांवों में बाढ़ का प्रकोप जारी है। जिससे पशुओं के सामने चारे का संकट पैदा हो रहा है और बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी सरकार द्वारा बांटी जा रही है उसी क्रम में पशुपालन विभाग द्वारा शिविर लगाकर जानवरों में दवा का भी वितरण किया जा रहा है।लगभग तीन दर्जन में दवा का वितरण हुआ है जिसमें विलास, रामसरी, नन्हेंलाल, बनवारी ,जयप्रकाश ,जयराम ,पंकज दुबे ,अशोक, वशिष्ठ ,रामनिवास सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Previous articleशिक्षक और अभिभावक का तालमेल आवश्यक।
Next articleसकरी होती जा रही हैं गोलघर काली मंदिर चौराहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here