सड़क पर नाले पानी का हो रहा जल जमाव जिम्मेदार खबर।

सड़क पर नाले पानी का हो रहा जल जमाव जिम्मेदार खबर।

सेक्टर 22 ट्रांसपोर्ट नगर गीडा का है मामला

गोरखपुर। सहजनवां।

  औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा के विकास को लेकर सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। उद्योगों की स्थापना के साथ ही सुविधा भी मुहैया कराने के लिए खूब धन खर्च कर रही है।

 शासन के विकास को आगे बढ़ाने के लिए गीडा के जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। इसका उदाहरण गीडा सेक्टर 22 ट्रांसपोर्ट नगर में देखने को मिल रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर भारतीय खाद्य निगम का गोदाम है। गोदाम के लिए चौड़ी चौड़ी सड़क बनी है मगर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर ही गंदा पानी जमा हो गया है। काफी समय से गंदा पानी सड़क पर जमा होने के कारण सड़क में गड्ढे बन चुके है। इसके कारण सड़क पर लोडेड गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है। साथ ही ट्रक चालकों को भी अपनी गाड़ियों को खड़ा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रक चालक मोहित यादव, शमेशर अली, राजवीर सिंह, पंकज यादव आदि ने कहा कि सड़क पर गड्ढा में गंदा पानी जमा होने के कारण काफी सांसत झेलनी पड़ती है। गीडा के जिम्मेदारों को समस्या के समाधान पर ध्यान देना चाहिए।

 इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक ने कहा कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

Previous articleदेवरिया नगर पालिका परिषद कर्मचारी और सभासद में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Next articleसड़क पर अवैध पार्किंग उद्यमियों के आवागमन में हो रही परेशानी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here