सड़क पर अवैध पार्किंग उद्यमियों के आवागमन में हो रही परेशानी ।
गोरखपुर
औद्योगिक क्षेत्र के गीडा सेक्टर 13 व सेक्टर 15 को जोङने वाली सड़क पर दोनो तरफ बड़े वाहनो के अवैध पार्किंग के कारण इस सड़क से उद्यमियों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। आये दिन जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है।जबकि अवैध पार्किंग को लेकर कुछ महिने पूर्व में गीडा के अधिकारीयों द्वारा कारवाई का नोटिस भी दी गयी थी।
बता दे की गीडा क्षेत्र के सेक्टर 13 सेक्टर से 15 पर कई उद्योग लगे है।जिसके कारण बड़े वाहनों का आवागमन दिन रात होता रहता है।लेकिन सड़को के दोनों तरफ ट्रक बसों के अवैध पार्किंग के कारण सड़क पर आवा गमन में परेशानियां होती है। और यह वाहन हफ्ते महिने मार्ग पर खड़े रहते है। जिसके कारण उद्योग से आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हो रही है। उद्यमियों का कहना है। कि सड़क पर अवैध पार्किंग से फैक्ट्री पर वाहन के आवागमन में दिक्कत होती है। और वाहने फसनें से जाम की स्थिति पैदा होने से औद्योगिक क्षेत्र में निवास करने वाले व श्रमिकों को भी दिक्कत होती है। वह समय से उद्योग नहीं पहुंच पातें। इसकी शिकायत गीडा कार्यालय की गयी थी।अधिकारीयों ने कार्रवाई भी किया था। लेकिन फिर अवैध पार्किंग करना शुरू हो गया है।
इस संबंध में गीडा एसीईओ डा आरडी पांडेय ने बताया अवैध पार्किंग हटाने के लिए एआरटीओ पत्र लिखा गया है। जल्द ही वाहनों को सड़को से हटवाया जायेगा।















