देवरिया नगर पालिका परिषद कर्मचारी और सभासद में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

देवरिया नगर पालिका परिषद कर्मचारी और सभासद में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कर निरीक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां सभासदों ने कर निरीक्षक को बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। इससे नाराज सभासदों ने ऑफिस में घुसकर कर निरीक्षक को पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। कर निरीक्षक की शिकायत के बाद आरोपी सभासदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना देवरिया नगरपालिका परिषद कार्यालय में सोमवार दोपहर में हुई। यहां सभासदों ने कर निरीक्षक को पीट दिया। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया। नगर पालिका कर्मियों के साथ कर निरीक्षक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी सभासद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद नगर पालिका में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। 

Previous articleरत्नेश तिवारी भाटपार रानी के नए एसडीएम बनाये गये।
Next articleसड़क पर नाले पानी का हो रहा जल जमाव जिम्मेदार खबर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here