मुरादाबाद में स्टेनो की घूसखोरी की गाज ठाकुरद्वारा की SDM मनी अरोड़ा पर भी गिरी है। डीएम अनुज सिंह ने एसडीएम मनी अरोड़ा से ठाकुरद्वारा एसडीएम की कुर्सी छीन ली है। उन्हें नई पोस्टिंग भी फिलहाल नहीं दी गई है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह को ठाकुरद्वारा का नया एसडीएम बनाया गया है।















