लखनऊ में रंगेहाथ पकड़ा गया दारोगा, विजिलेंस टीम की कार्यवाही।
लखनऊ में एक चौकी इंचार्ज (दारोगा) राजकुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. मामला लखनऊ के पारा इलाके स्थित डॉक्टर खेड़ा का है, जहां के चौकी इंचार्ज को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.आरोपी दारोगा प्रतापगढ़ के रहने वाले दिनेश पटेल से एटीएम के जरिए पैसों में हुई धोखाधड़ी के केस में उनका नाम फाइनल रिपोर्ट से निकालने के एवज में 20 हजार मांग रहा था. जब दिनेश ने रुपये देने से मना किया तो दारोगा उनका नाम फाइनल रिपोर्ट में डाल देने की धमकी देने लगा, जिसके बाद परेशान होकर दिनेश ने पूरे मामले की जानकारी एसपी विजिलेंस को दे दी. और विजिलेंस टीम ने पूरे मामले को गंभीरतासे लेते हुए इस संबंध में दरोगा पर कार्यवाही की।















