गोरखपुर गोरखपुर तिवारीपुर इलाके की महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बहू का आरोप है कि ससुर कमरे में आकर उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता है। महिला ने मोबाइल से इसका एक वीडियो भी बनाया है। ससुर की हरकतों से तंग आकर महिला ने तिवारीपुर थाने में केस दर्ज कराया है।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निकाह के बाद से ही ससुर उसपर गलत निगाह रखता था। कई बार अकेला पाकर मेरे ससुर पास आकर छेड़खानी करने लगते थे। उम्र का लिहाज कर कई बार मैंने उनकी गलतियों को नजर अंदाज करती रही।
इधर, कुछ दिनों से ससुर मेरे कमरे में आकर अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहे थे, मैंने डांटकर कई बार भगाया भी। मैंने प्राइवेट पार्ट दिखाते समय ससुर की करतुत मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली है। पुलिस पीड़िता द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। महिला का कहना है कि उसके पति बाहर रहते हैं। इसलिए ससुर गंदी हरकतें करते हैं.