गैर मान्यता संचालित 38 स्कूलों पर कार्रवाई
- गोरखपुर/बस्ती। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में विभिन्न ब्लाकों के बीईओ की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए ताला लगाया। चेतावनी दी कि अब मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा।
डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीते तीन दिनों में अभियान के तहत अब तक 87 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराया जा चुका है। जिले के सभी 14 ब्लॉक व नगरीय क्षेत्र में कुल 338 ऐसे स्कूल चिह्नित किए गए हैं।
बीएसए ने बताया कि सोमवार को टीम ने हरैया ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल, सीआरडी एकेडमी नारायण मिश्र, आइडियल चिल्ड्रेन एकेडमी महुआपार, बस्ती के रिपब्लिक स्कूल गणेशपुर, जीनियर पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, रिपब्लिक कान्वेंट स्कूल, श्रीमती रामवासी एजुकेशन
मूड़घाट स्थित जीनियस व कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पर बीएसए ने जड़ा ताला
इंटरनेशनल एकेडमी, गौर ब्लॉक के बाग्देवी शिक्षण संस्थान, रुधौली के प्रेमी जी लार्ड बुद्धा कॉलेज लेदवा, अखिल भारतीय पाल प्राथमिक विद्यालय भितेहरा, कुदरहा ब्लॉक के आर्यन पब्लिक स्कूल, विक्रमजोत के सिद्धि शिक्षण संस्थान को बंद कराया।
इसी तरह रामनगर ब्लॉक के टेकरा माडर्न एकेडमी, दुबौलिया के सीएस एकेडमी, सुधा एकेडमी, सल्टौआ में बस्ती पब्लिक स्कूल, एएसडीएम क्लासेस स्कूल, कुदरहा ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर, सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय, बाबा बसावन दास विशेनपुर, मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल चकदहा, नव ज्योति बाल शिक्षा सदन गाना रोड, एचएल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल चकदहा, अंश एकेडमी बैसिया कला, सीएसवीएम पब्लिक स्कूल रैनिया आदि को बिना मान्यता के संचालित होते पाया गया।















