संतकबीरनगर——
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को संतकबीर नगर में आएंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। निकाय चुनाव को लेकर खलीलाबाद नगर पालिका परिषद जूनियर हाई स्कूल के परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर जिला अधिकारी संदीप कुमार और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने एसडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अनेक जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और साथी ही डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था विशेष इंतजाम किए जा रहें हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे, जहां जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचकर 11.30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
30 अप्रैल को आए थे अखिलेश
30 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इसी जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण से पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव के पुण्यतिथि के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंका है। अब इसी कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की एक नगर पालिका परिषद समेत आठ नगर पंचायत के वोटरों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।