मुहरर्म पर आपसी भाई चारे के साथ निकला सतई का जुलूस।
पिपरौली। गीडा
पैग़म्बर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद मे मनाये जाने वाला त्यौहार मुहरर्म इन दिनों इस्लाम धर्म के अनुवाई लोग शिद्द्त के साथ मना रहे है इसी क्रम मे आज पिपरौली ब्लाक के नेवास गांव व गीडा के पिपरौली बाजार मे भी सतई का जुलूस हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता और आपसी भाई चारे के साथ निकाला गया जिसमे खूबसूरत ताजीए, और बैड बाजे भी सजधज कर तैयार थे। गांव के समाजसेवी मानवेन्द्र शाही (बंटू ) ने कौमी एकता की मिशाल को आगे बढ़ाते हुई ताजिया दारों का जगह -जगह माला पहनाकर स्वागत किया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए गीडा चौकी इंचार्ज और हमराहीयों के बंदोबस्त की भी ताजिया दारो ने सराहना की तथा उनका इसतक़बाल किया इस अवसर पर गांव के सूरज प्रताप सिंह, उदयराज, अशोक , शिवकुमार पासवान, हरिनाथ शर्मा, कमालउद्दीन अहमद, , नौसाद आलम, इक़बाल अहमद,नसेड़ी अहमद, शाहेलाल, एजाज अली, दिलदार आलम, मुहममद कल्लू, फिरोज अहमद, राजू, इरसाद अली, साबित अली, चौकी प्रभारी पिपरौली रुपेश पाल सिंह, सिपाही राजेंद्र यादव, संदीप निषाद रामविशाल, अंजेस, दिलीप हेड कांस्टेबल आदी उपस्थित रहे।