जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मगहर के विभिन्न पोलिंग बूथों का किया गया भ्रमण
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपद के मॉडर्न प्राइमरी स्कूल मगहर , उच्च प्राथमिक विद्यालय मगहर प्रथम , उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर , कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मगहर , आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज काजीपुर सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया गया । मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल , पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री जितेन्द्र यादव , चौकी प्रभारी मगहर श्री रजनीश राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।