आदिल अब्बास ने कर्बला की घटना पर प्रकाश डाला
सिद्धार्थ नगर बांसी। बुधवार की रात कस्बे के अकबरनगर वार्ड में डॉ. आब्दी के चौराहे पर मजलिसे अजा व नौहा के साथ मातमी जुलूस निकाला गया। इस दौरान जंजीरी मातम के साथ या हुसैन की सदाओं की फिजा में गूंज रही। पहले आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना आदिल अब्बास ने कर्बला की घटना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मानवता की रक्षा के हजरत हुसैन अपने 72 साथीयों व परिजनों के साथ शहीद होना कबूल कर लिया, लेकिन अन्याय व अधर्म के सामने झुकना पसंद नहीं किया। इसके बाद रवा शाहिद आलम ने मर्सिया और नफीस सैयद व मुमताज हल्लौरी ने नौहा पेश किया। इसी के साथ ही शाकिर अली, राजू, जानशीन हैदर, शमशाद हैदर आदि ने हाथ और जंजीरी मातम शुरू किया। यह मातमी जलूस डॉ. आब्दी चौराहा से मंगल बाजार, लोहा मंडी, गौतमबुद्ध नगर, टेकधर नगर, श्यामनगर, पंजतन पाक की दरगाह होते हुए डॉ. आब्दी चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में एडवोकेट तमन्ना हैदर रिजवी, शुजा रिजवी, मो. अरशद, सैयद अकबर आलम, सरकार हुसैन रिजवी, बादशाह हैदर, मंजू, सलमान हैदर आदि शामिल रहे।















