पीलीभीत l मुख्यमंत्री योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा कमांडो गश खाकर गिरा, साथी ने संभाला।

पीलीभीत l मुख्यमंत्री योगी के भाषण के दौरान पीछे खड़ा कमांडो गश खाकर गिरा, साथी ने संभाला

मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उनके पीछे खड़ा एक कमांडो गिरा गश खाकर!

पीलीभीत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज होने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर सियासी समीकरण साधे। उनके कार्यक्रम में गर्मी का असर भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उनके पीछे खड़ा एक कमांडो गश खाकर गिर गया। यह देख अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और संभालते हुए कुर्सी पर बैठा दिया। इससे वहां पर एकाएक खलबली मच गई। काफी देर तक कमांडो कुर्सी पर बैठा रहा। बता दें कि कार्यक्रम के समय तेज धूप और गर्मी भी काफी थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी के चलते सुरक्षा कर्मी गश खाकर गिर गया।

क्लिक कर देखें वीडियो

 

Previous articleबूथों पर विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, रैंप, शौचालय और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए _एसडीएम सदर।
Next articleगर्मी की बीमारियों में कारगर है होम्योपैथिक उपचार- डा. वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here