विधुत कटौती से सहजनवा ब्लाक का बिकास कार्य ठप
विष्णु दत्त शुक्ला
गोरखपुर/सहजनवा।
सहजनवा क्षेत्र में विगत एक माह से बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए है।भीषण गर्मी में बिजली न रहने से जहा लोगो का दिनचर्या प्रभावित हो रही है। तो वही लोगो का काम काज भी ठप हो गया है। सहजनवा ब्लाक मुख्यालय पर दिन में बिजली न रहने से कई दिनों से काम काज नही हो पा रहा है।जिससे बिकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
नही हो पा रही आनलाइन फिडिग
सहजनवा ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में मिशन अंत्योदय सर्वे चलाया गया है। जिसका डाटा फिडिग करके 10अप्रैल तक जिला मुख्यालय को भेजना था। लेकिन पूरे दिन ब्लाक मुख्यालय पर विधुत कटौती रहने से कुछ डाटा अभी तक अपलोड नही हो पाया है। इतना ही नही मनरेगा ,पंचायती विभाग का भी काम नही हो पा रहा है।विधुत कटौती के वजह से करीब एक माह से मनरेगा का काम ठप है। मस्टरोल न निकलने से श्रमिको को मजदूरी नही मिल पा रही है।
इस संबंध में बीडीओ सहजनवा रमेश शुक्ला ने कहा की एक माह से विधुत कटौती के चलते सारे बिकास कार्य प्रभावित हुए है। ब्लाक मुख्यालय पर पूरे दिन बिजली नही रहती जिसके लिए हमने कई बार जेई से बात भी किया। लेकिन उसका कोई असर नही दिखा।














