नदी में डूबे युवकों के शव बरामद
विष्णु दत्त शुक्ला
गोरखपुर/सहजनवा
सहजनवा थाना क्षेत्र के नरौली निवासी दो युवक रिश्तेदारी में आये युवक के साथ रविवार दोपहर बाद टिकरीया के पास राप्ति नदी नहाने गये थे, जिसमें गहरे पानी में जाने से दो युवक नदी में डूब गये थे।नदी में सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने एक युवक का डेड बॉडी पश्चिम तो दूसरे युवक का डेड बॉडी किनारे से काफी मसक्कत के बाद तलाश कर बाहर निकाला, पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पाली क्षेत्र के नरौली निवासी स्व चन्द्रशेखर का 22 वर्षीय बेटा रमाशंकर गुप्ता उसी गांव के अनरूद्ध के 20 वर्षीय अभिषेक गुप्ता एवं अभिषेक गुप्ता के बूआ के लङके छोटू गुप्ता के साथ मिनवा के पास राप्ती नदी नहाने गये। नहाने के दौरान रमाशंकर व अभिषेक छोटू के उपर नदी का बालू फेकने लगें,जिसपर छोटू नदी से बाहर निकल गया। उसी दौरान रमाशंकर व अभिषेक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये। थे। एनडीआरएफ की टीम ने सुबह से सर्च आपरेशन शुरू किया। डूबने के कुछ दूरी पर पश्चिम किनारे रमाशंकर का शव तलाश कर बाहर निकाल दिया। उसके बाद करीब काफी मसक्कत के बाद घटना स्थल कुछ दूरी पर पूरव किनारे दोपहर बाद अभिषेक का शव बाहर निकाला। दोनों युवकों शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर नायब तहसीलदार अमित सिंह,भानु प्रताप सिंह,लेखपाल जीत कन्नौजिया ने परिजनों को समझाया बुझा कर सांत्वना दी।
पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।