पटेल जयंती पर सूर्या स्कूल में रन फार यूनिटी के तहत निकाली रैली

पटेल जयंती पर सूर्या स्कूल में रन फार यूनिटी के तहत निकाली रैली

 

संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके जीवन की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके साथ ही रन फार यूनिटी के तहत रैली निकाली।

प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि लोह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है सभी लोगों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए गए रास्तों पर चलकर देश की एकता अखंडता को कायम रखना चाहिए। उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहाकि पटेल जी का समग्र जीवन हमे राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उनके ढृढ निश्चय से ही आजादी के बाद भारत काराष्ट्रीय एकीकरण संभव हो सका। उनके इसी कार्य की वजह से उन्हे लौह पुरूष की उपाधि से विभूषित किया गया। इस दौरान छात्रो ने रन फार यूनिटी के तहत रैली निकाली, जो विद्यालय से चलकर मुखलिसपुर ओवरब्रिज तक गई और वापस लौट गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, बबीता पांडेय, अर्चना त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleएडीएम सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप के मनाया 
Next articleसरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका जय चौबे……….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here