हिदायत के बाद भी पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार नही: लाइनहाजिर

उत्तर प्रदेश संतकवीरनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी कांटे के चौकी इंचार्ज समेत सभी 12 पुलिस कर्मियों को एसपी ने शुक्रवार की रात सेट से ही लाइनहाजिर कर दिया। जानकार बताते है कि हाईवे से गुजरने वाले खास कर पशु लदे वाहनों से पुलिस कर्मियों की वसूली की शिकायत मिल रही थी। हिदायत के बाद भी पुलिस कर्मियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा था। इसके अलावा जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरती जा रही थी। एसपी ने बड़ी कार्रवाई की और सीओ को जांच सौंपी है।

बताया जाता है कि हाईवे के किनारे कांटे चौकी होने से यहां तैनाती के लिए पुलिस कर्मियों में होड़ लगी रहती है। वजह यह है कि हाईवे से गुजरने वाले वाहनों से पुलिस कर्मी अवैध वसूली करते हैं। इतना ही नहीं, पशु बाजारों में पशुओं को ले जाने वाले वाहनों से भी वसूली के आरोप लगते रहे हैं। हाईवे से होकर ट्रक, डीसीएम और पिकअप से तस्करी करने वालों को पकड़ने के बजाय वसूली में मशगूल रहते थे। ऐसी शिकायतें एसपी तक पहुंच रही थीं।
पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि हाल में ही एक वाहन में तस्करी के लिए पशु ले जा रहे थे और कांटे चौकी के पुलिस कर्मियों को सूचना भी मिली, लेकिन उस वाहन को पकड़ने में सुस्ती दिखाई गई। उसका परिणाम रहा कि वाहन नहीं पकड़ा गया। साथ ही जन शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं। जिसकी वजह से एसपी ने कड़ा कदम उठाया और पूरी चौकी को लाइनहाजिर कर दिया।
लाइनहाजिर किए गए पुलिस कर्मियों में चौकी प्रभारी हरेंद्र नाथ राय, मुख्य आरक्षी अरुण प्रजापति, राम रतन तिवारी, अजय सिंह, अशोक सिंह, राजनाथ यादव, मुख्य आरक्षी परिचालक अफसर इमाम और आरक्षी अमरजीत यादव, संतोष चौहान, जितेंद्र यादव, अमिषेक मौर्या और सोहन कुमार शामिल हैं। जबकि चौकी के आरक्षी बब्बल यादव छुट्टी पर गए थे, जिसकी वजह से सिर्फ वही लाइनहाजिर नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी भूमिका की भी जांच हो रही है। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी है।

कांटे चौकी पर नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा
पुलिस त्रिनेत्र अभियान के तहत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगवा रही है, लेकिन कांटे चौकी पर ही सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। यदि सीसीटीवी कैमरा लगा होता है तो पुलिस की गतिविधियां भी कैमरे में कैद होतीं, जिससे आसानी से सारी जानकारी हासिल हो जाती। एसपी ने जल्द ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाने की हिदायत दी है।

कांटे चौकी के लाइनहाजिर पुलिस कर्मी को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
लाइन हाजिर किए गए कांटे चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज हरेंद्र नाथ राय समेत सभी 12 पुलिस कर्मियों को अग्रिम आदेश पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन पुलिस कर्मियों से लाइन की समस्त ड्यूटी ली जाएगी। इन्हें परेड में शामिल होना होगा। इसके साथ हवालात ड्यूटी, सीसीटीएनएस आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सुबह दो घंटे और शाम दो घंटे इन्हें पुलिस की नई तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वीट पुलिसिंग के नए आयामों का इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बेलहर थाने के मुख्य आरक्षी को भी किया लाइनहाजिर
बेलहर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी राकेश मणि त्रिपाठी को भी शिकायत के आधार पर एसपी ने लाइनहाजिर कर दिया गया। बताया जाता है कि वह किसी विवादित जमीन पर निर्माण रोकवाने गए थे। उसी दौरान एक पक्ष के लोगों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। उसी प्रकरण का वीडियो एसपी के समक्ष पहुंच गया। इसकी वजह से एसपी ने उन्हें लाइनहाजिर कर दिया।

दो दरोगा के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल
एसपी ने एसएसआई दुधारा रहे चंद्र प्रकाश सिंह को धनघटा थाने पर तैनाती दी। जबकि चौकी प्रभारी मुखलिसपुर रहे विनोद कुमार यादव को बिडहर घाट चौकी इंचार्ज बनाया है।

कांटे चौकी के पुलिस कर्मियों को जनशिकायत के आधार पर लाइनहाजिर किया गया है। सूचना मिल रही थी कि चौकी के पुलिस कर्मी चौकी पर पहुंचने वाली शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरतते थे। इसके अलावा सूचनाएं मिलने पर त्वरित कार्रवाई नहीं करते थे। वाहनों से वसूली की भी शिकायतें रहीं। पूरे प्रकरण की सीओ से जांच कराई जा रही है। वैसे पुलिस कर्मियों को लाइन में विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। -सत्यजीत गुप्ता, एसपी

Previous articleहाईवे पर शाॅर्ट सर्किट से स्कूल बस में लगी आग
Next articleतेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here