गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां यहां बेलीपार थाना क्षेत्र के कन्हैया गांव के पास बांध किनारे बृहस्पतिवार सुबह एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया भी गया था। पास में ही युवक का पर्स और मोबाइल मिला। पर्स में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान मऊ के जुड़नपुर गांव निवासी उमेश चौहान (37) के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह चरवाहे बांध की ओर पशुओं को लेकर जा रहे थे। इस दौरान बांध पर पड़ी एक साइकिल पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने पास जाकर देखा तो एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या करके शव को जलाया गया है। पास में उसकी एक साइकिल मिली है, जिस पर कपड़ा और आधार कार्ड था। आधार कार्ड से पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके दोनों पैर को कपड़े से बांधा गया है।
युवक की हत्या करके शव को जलाया गया है। पास में उसकी एक साइकिल मिली है, जिस पर कपड़ा और आधार कार्ड था। आधार कार्ड से पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।