सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों ने एकत्र किया सहयोग, स्मारिका का विमोचन

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों ने एकत्र किया सहयोग, स्मारिका का विमोचन

संतकबीरनगर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर देश के वीर जवानों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए चंदा एकत्र किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों के दल ने खलीलाबाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक चिह्न (स्टीकर) लगाया तथा नवप्रकाशित स्मारिका का विमोचन कराया। इसके बाद अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वैज लगाकर सहयोग राशि प्राप्त की गई।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी.पी. मिश्रा ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन देशभर में सैनिक कल्याण कोष के लिए जन-सहयोग एकत्र किया जाता है। संतकबीरनगर में भी भूतपूर्व सैनिकों ने विभिन्न कार्यालयों व बाजारों में पहुंचकर आमजन से अपील की और भरपूर सहयोग प्राप्त किया।

कार्यक्रम में रमाकांत, चंद्रभान भारती, अभिषेक कुमार, ऋषिकेश, रामबचन, परशुराम सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्नल मिश्रा ने सभी जिलावासियों से अपील की कि सैनिक कल्याण कोष में यथासंभव योगदान देकर देश के रक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें।

Previous articleबच्चों-युवाओं को ट्रॉफी-चेक देकर सम्मानित करते डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप प्रबंध निदेशक ने दी 1 लाख की सहयोग राशि
Next articleऑरेंज द वर्ल्ड वॉकाथॉनः गोरखपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गरजा जन-सैलाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here