बच्चों-युवाओं को ट्रॉफी-चेक देकर सम्मानित करते डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप प्रबंध निदेशक ने दी 1 लाख की सहयोग राशि
गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर बनी सीपीएल-6 की चैंपियन
संतकबीरनगर। छितही मैदान पर खेले गए सीपीएल-6 के रोमांचक फाइनल में गामा-डीके स्पोर्टिंग मानपुर ने मुन्ना इलेवन को 6 विकेट से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विजेता टीम को 1.35 लाख व उपविजेता को 70 हजार रुपए का चेक प्रदान कर बच्चों-युवाओं का जोरदार उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह में डॉ. चतुर्वेदी ने आयोजकों को एक लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट करते हुए घोषणा की, “युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान के लिए खेल को बढ़ाने में मैं सदैव समर्पित रहूँगा। यहाँ स्टेडियम बनेगा तो मेरी ओर से 11 लाख रुपए का सहयोग रहेगा।” विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा, “छितही को जिले का क्रिकेट का मक्का कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। खिलाड़ियों की तरक्की के लिए हर मंच पर आवाज उठाता रहूँगा।”
फाइनल में मुन्ना इलेवन ने 12 ओवर में 157/8 रन बनाए। जवाब में गामा-डीके ने कप्तान नोमान शेख (नाबाद 71) की विस्फोटक पारी की बदौलत महज 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नोमान मैन ऑफ द मैच जबकि आदित्य (मुन्ना इलेवन) मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।
आयोजक मंडल अध्यक्ष अलीमुलकदर उर्फ ढिलढिल प्रधान, उपाध्यक्ष असजद हुसैन, महताब आलम, भोलू एवं मो. सलीम बाबू ने अतिथियों का भव्य पुष्प-मालाओं से स्वागत किया। समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया।















