बालिकाओं ने ली ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की शपथ, जागरूकता कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह
रायबरेली। मिशन शक्ति 5.0 एवं ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत शनिवार को पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग ने यह आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा ने सभी छात्राओं व स्टाफ को ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की सामूहिक शपथ दिलाकर की। उप प्रधानाचार्या सुमन सिंह व स्मिता सिंह ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की विस्तृत जानकारी दी। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह ने गुड टच-बैड टच तथा आपात सहायता हेतु टोल-फ्री नंबर 1098, 1090, 181 व 1076 के बारे में बताया।
जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना एवं निराश्रित विधवा पेंशन योजना की पूरी जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, लैंगिक समानता व बाल विवाह रोकथाम पर जोरदार चर्चा की।
समापन में विद्यालय स्टाफ व सभी छात्राओं ने बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाजसेविका पूनम सिंह (कमला फाउंडेशन), अध्यापिकाएँ पूर्णिमा गुप्ता, माधुरी कन्नौजिया, नूपुर गुप्ता, नेहा सिंह, मीना सिंह सहित सैकड़ों बालिकाएँ उपस्थित रहीं।
छात्राओं ने एक स्वर में कहा, “हम बाल विवाह नहीं करेंगे और न होने देंगे।”















