डीएम-एसपी ने सुनीं 90 फरियादें, 6 का मौके पर निस्तारण, बाकी एक सप्ताह में निपटाने के सख्त निर्देश
रायबरेली। तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा, “जनता की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी एक सप्ताह के अंदर शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी मामले में देरी हो रही है तो उसका स्पष्ट कारण बताएँ।”
शिकायतों का विवरणः
– राजस्व विभाग : 48
– पुलिस : 15
– विकास : 02
– अन्य विभाग : 25
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस संबंधी सभी 15 मामलों को ध्यान से सुना और थानाध्यक्षों-क्षेत्राधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम ने राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को भी टीम बनाकर मौका-मुआयना कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, रास्ता, पानी, बिजली व पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ी थीं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।















