ओवरलोड गन्ना वाहनों पर सख्ती: बस्ती पुलिस ने 12 ट्रक-ट्रालियों का काटा चालान
बस्ती। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए थाना गौर क्षेत्र गौर के चौकी बभनान व चौकड़ी टोल प्लाजा क्षेत्र में शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी हरैया सुश्री स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं प्रभारी चौकी बभनान उपनिरीक्षक अजय कन्नौजिया ने परिवहन विभाग की टीम के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों, खासकर गन्ना लदे ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्रवाई की। कुल 12 वाहनों (8 ट्रक व 4 ट्रैक्टर-ट्राली) का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।
टीम ने गन्ना तौल कांटों का भी औचक निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों से सख्त हिदायत दी कि ओवरलोड वाहनों में गन्ना न लादा जाए। चालकों से अपील की गई कि निर्धारित भार-सीमा का उल्लंघन न करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
क्षेत्राधिकारी सुश्री स्वर्णिमा सिंह ने कहा, “ओवरलोडिंग से सड़कें खराब होती हैं और दुर्घटनाएँ बढ़ती हैं। यह अभियान निरंतर चलेगा। दोषी वाहन मालिकों-चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
परिवहन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।















