राज ग्लोबल एकेडमी ने जीता इंडिया एक्टिविटीज़ एक्सीलेंस अवॉर्ड, 52 बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकेंगे.

राज ग्लोबल एकेडमी ने जीता इंडिया एक्टिविटीज़ एक्सीलेंस अवॉर्ड, 52 बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकेंगे.

संतकबीरनगर. 

जब सपनों को सही दिशा और मेहनत को सही मंच मिलता है, तो छोटे शहर भी इतिहास रच देते हैं। राज ग्लोबल एकेडमी, मलोरना ने यही सिद्ध कर दिखाया। देशभर के दिग्गज स्कूलों को पछाड़ते हुए विद्यालय ने प्रतिष्ठित “इंडिया एक्टिविटीज़ एक्सीलेंस अवॉर्ड” अपने नाम किया। यह सम्मान सिर्फ़ ट्रॉफ़ी नहीं, बल्कि रचनात्मकता, नवाचार और समर्पण की जीत है।

सबसे बड़ी खुशखबरी: विद्यालय के 52 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया। पेंटिंग, स्केचिंग, मॉडल मेकिंग और क्रिएटिव डिज़ाइन में इन बच्चों ने ऐसा जादू दिखाया कि निर्णायक मंडल भी दंग रह गया।

दो विशेष सितारे:

– कक्षा 11 की श्रेया अग्रहरि ने अपनी कला से सबको मंत्रमुग्ध कर “आर्ट मेरिट अवॉर्ड” जीता।

– कला शिक्षक वीरेंद्र कुमार को कला के क्षेत्र में नए आयाम छूने के लिए विश्वप्रसिद्ध “रेने मैग्रेट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

चेयरमैन राजेश्वर सिंह ने कहा, “यह पुरस्कार हमारी यात्रा का पड़ाव है, मंज़िल नहीं। हमारे बच्चे अब विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगे।”

प्राचार्या श्रीमती सोसी जैकब ने बच्चों को गले लगाते हुए कहा, “तुमने साबित कर दिया कि संतकबीरनगर की मिट्टी में भी हीरे पैदा होते हैं।”

Previous articleतामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोरः डीएम ने काश्तकारों से कहा, आपकी सहमति और हित सर्वोपरि
Next articleमानव जीवन भोग नहीं, परमात्मा प्राप्ति का अवसर है : त्रिभुवन दास जी महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here