महाराणा प्रताप शिक्षा परिषदः संस्थापक सप्ताह समारोह 2025
चित्रकला, योगासन, गोस्वामी एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित चार प्रमुख प्रतियोगिताओं—चित्रकला, गोस्वामी (संभवतः शास्त्रार्थ/वक्तृत्व), योगासन एवं कबड्डी—के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। परिषद के अंतर्गत संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग का खिताब सृष्टि गुप्ता (कक्षा-6, कायमगंज बालिका इंटर कॉलेज) ने जीता। आर्या मिश्र (कक्षा-8, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, चिलुआताल) द्वितीय तथा सान्या श्रीवास्तव (कक्षा-7, एमपी एजुकेशन सेंटर, सूर्य विहार) तृतीय रहीं। वरिष्ठ वर्ग में आर्या यादव (कक्षा-11, एमपी एजुकेशन सेंटर, सूर्य विहार) प्रथम, अंशु (कक्षा-10, आर्य कन्या इंटर कॉलेज) द्वितीय एवं नंदिनी सिंह (कक्षा-9, गीता इंटर कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहीं।
गोस्वामी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में आदित्य पांडेय (कक्षा-12, श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यालय) ने बाजी मारी। रोनक कुमारी (कक्षा-12, एमपी बालिका इंटर कॉलेज) दूसरी एवं तनु चौहान (कक्षा-11, एमपी एजुकेशन सेंटर, रसूलपुर) तीसरे स्थान पर रहीं। कनिष्ठ वर्ग में प्रशांत प्रजापति (कक्षा-8, किशोरी देवी विद्यालय, महराजगंज) प्रथम, अनुष्का पांडेय (कक्षा-5, राम नारायण लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज) द्वितीय तथा आदित्य श्रीवास्तव (कक्षा-6, पीएन इंटर कॉलेज) तृतीय रहे।
योगासन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग पर सिविल लाइंस क्षेत्र के प्रतिभागियों ने कब्जा जमाया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में एमपी महिला महाविद्यालय की स्नातक छात्राओं ने सामूहिक रूप से प्रथम स्थान हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका कनिष्ठ वर्ग में डिवाइन इंटरमीडिएट कॉलेज, महराजगंज विजेता तथा एमपी बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस उपविजेता रहा। बालिका वरिष्ठ वर्ग में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, बालापार की टीम ने खिताब जीता।
बालक कनिष्ठ वर्ग का खिताब महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, गोरखपुर ने जीता, वहीं वरिष्ठ वर्ग में एमपी पॉलिटेक्निक, गोरखनाथ विजेता एवं राजकीय इंटर कॉलेज उपविजेता घोषित हुआ।
समारोह के सभी विस्तृत परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.mpspgkp.in पर उपलब्ध हैं।















