डीएम हर्षिता माथुर ने SIR-2025 की प्रगति की कड़ी समीक्षा की, 11 दिसंबर तक सभी प्रपत्र जमा करने के सख्त निर्देश
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-2025-26) कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में जनपद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में EFs फॉर्म्स के डिजिटाइजेशन और अन्य कार्यों को समय से पूरा कराने पर विशेष जोर दिया गया।
डीएम ने कहा कि आयोग लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। इसलिए कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण, मतदाताओं से संपर्क, मोबाइल ऐप के जरिए मार्किंग और अन्य गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा की।
सख्त लहजे में जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि
– प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र अवश्य पहुंचे
– सभी भरे हुए प्रपत्र 11 दिसम्बर 2025 से पहले अनिवार्य रूप से जमा कर लिए जाएं
– EFs फॉर्म्स का डिजिटाइजेशन तय मानकों के साथ समयबद्ध पूरा किया जाए
शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें
श्रीमती माथुर ने चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पर कठोर कार्रवाई होगी। सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।















