गायत्रीपुरम में श्रीमद् भागवत कथा एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव का भव्य समापन, सहकारी बैंक चेयरमैन राजेश मिश्रा ने उतारी ठाकुरजी की आरती

गायत्रीपुरम में श्रीमद् भागवत कथा एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव का भव्य समापन, सहकारी बैंक चेयरमैन राजेश मिश्रा ने उतारी ठाकुरजी की आरती

संतकबीरनगर।

खलीलाबाद के गायत्रीपुरम गोरखल में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं रुक्मणी विवाह महोत्सव का आज भावपूर्ण समापन हुआ। अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक पंडित शिवेंद्र जी महाराज ने रुक्मणी विवाह की दिव्य लीलाओं का इतना मधुर वर्णन किया कि सैकड़ों श्रोता भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के दर्शन में खो गए।

मुख्य यजमान नरसिंह तिवारी, ईश्वर शरण तिवारी, जगदीश तिवारी, डॉ. भरत तिवारी सहित पूरा परिवार पूरे समय श्रद्धा से उपस्थित रहा। समापन पर विशाल महाआरती हुई जिसमें खलीलाबाद नगर सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश मिश्रा उर्फ मल्लू बाबू ने ठाकुरजी की दिव्य आरती उतारी। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

श्रोताओं ने कहा कि कथावाचक जी ने भगवान की लीलाओं को इस तरह जीवंत किया मानो द्वारका नगरी यहीं अवतरित हो गई हो। यजमान परिवार ने सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों व सहयोगियों का आभार जताया और अगले वर्ष भी इसी प्रकार भागवत कथा आयोजित करने की घोषणा की।

Previous articleइंडो अमेरिकन अस्पताल में लगा निःशुल्क मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
Next articleराष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती के तीसरे दिन महाराष्ट्र-पंजाब-राजस्थान का दबदबा, पूर्व ओलंपियन ने विजेताओं को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here