मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 288 जोड़ों ने बांधा परिणय सूत्र, 287 फेरे, एक निकाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 288 जोड़ों ने बांधा परिणय सूत्र, 287 फेरे, एक निकाह

रायबरेली,। सतांव के गन्ना कांटा मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य समारोह हुआ। 288 जोड़ों ने नए जीवन की शुरुआत की   287 हिंदू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाह संपन्न हुआ। सामाजिक समरसता का यह दृश्य देखते ही बनता था।ब्लॉकवार जोड़े: बछरावां 90, महाराजगंज 45, शिवगढ़ 41, हरचंदपुर-सतांव 40-40, लालगंज 10, खीरों-सरेनी 6-6, नगर पंचायत शिवगढ़ 7, बछरावां 2, लालगंज 1।मुख्य अतिथि उद्यान, उद्यान शिक्षा एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी की यह योजना गरीब बेटियों का सम्मान बचाती है और दहेज प्रथा पर करारा प्रहार है। हर जोड़े को एक लाख रुपये (51 हजार नकद, 10 हजार कपड़े-आभूषण, 35 हजार घरेलू सामान) के साथ पूरा सहयोग मिल रहा है।”जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने भी वर-वधुओं को शुभकामनाएं दीं।

सीडीओ अंजु लता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में आमजन साक्षी बने।हर जोड़े को मंगलसूत्र, वस्त्र, बर्तन, पलंग, फ्रिज सहित 45 से अधिक जरूरी सामान भेंट किए गए। मंच पर वैदिक मंत्र और निकाह की रस्में एक साथ चलीं, जो एकता का अनुपम संदेश बना।गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी और आंखों में सपने चमक उठे। यह आयोजन न केवल विवाह था, बल्कि सामाजिक समानता और सशक्तिकरण का जीता-जागता प्रमाण बना।

 

Previous articleएसआर इंटरनेशनल एकेडमी में पीटीएम: अभिभावक गदगद, टॉपर्स को मिला पुरस्कार
Next articleगोरखपुर से निकला नया सवेरा: योगी का ‘विकसित यूपी’ का संकल्प गूंजा, 55% एक्सप्रेसवे से वन ट्रिलियन डॉलर तक का सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here