एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में पीटीएम: अभिभावक गदगद, टॉपर्स को मिला पुरस्कार
संतकबीरनगर। शनिवार, को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद पैरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हुआ। अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट देखकर अभिभावक बेहद खुश हुए और स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते नहीं थके। उन्होंने कहा, “शिक्षा के साथ खेल-कूद और प्रतियोगिताओं में भी बच्चे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सर्वांगीण विकास के लिए एसआर इंटरनेशनल बेस्ट है।”मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ कक्षाओं में जाकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। टॉपर्स को हाथों-हाथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. चतुर्वेदी ने एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज पांडेय की पीठ थपथपाते हुए अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल की सराहना की।
उन्होंने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया।
प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, एसएन शुक्ला सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।अभिभावकों ने एक स्वर में कहा, “यहां पढ़ाई के साथ खेल-कूद और प्रतियोगिताओं में भी बच्चे अपना करियर संवार सकते हैं।” पीटीएम ने बच्चों और अभिभावकों में नई ऊर्जा का संचार किया।















