डीआईजी ने हरैया सीओ पेशी का औचक निरीक्षण किया
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी हरैया कार्यालय व पेशी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सीसीटीएनएस कार्यालय, पेशी कार्यालय और परिसर का भ्रमण हुआ। अपराध रजिस्टर, जेड रजिस्टर, भवन निर्माण रजिस्टर, कार्य वितरण आदि का अवलोकन किया।
डीआईजी ने रजिस्टरों में प्रविष्टियां अध्यावधिक करने, कार्यालय व परिसर की रोजाना सफाई, लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण, आगंतुकों से शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार, लंबित अभियोगों का समयबद्ध निस्तारण, आरोप पत्र व अंतिम रिपोर्ट समय से न्यायालय में दाखिल करने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह, सर्किल के थाना प्रभारी और पेशी के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह निरीक्षण पुलिस कार्यप्रणाली को पारदर्शी, कुशल और जनसुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।















