महराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस

 महराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। डीएम ने जन शिकायतों के स्थानीय समाधान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। तहसील-थानों में ऐसे दिवस से नागरिक समस्याएं रख सकते हैं।

डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समस्या होने पर कारण स्पष्ट करने को कहा।

दिवस में राजस्व 15, पुलिस 22, विकास 5, अन्य 13—कुल 55 प्रकरण आए। 6 का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष के लिए विभागों को एक सप्ताह में समाधान के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने पुलिस मामलों को सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, एसडीएम महराजगंज गौतम सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह दिवस जनता-अधिकारी संवाद को मजबूत कर शिकायत निवारण की दिशा में प्रभावी साबित हुआ।

Previous articleप्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध पहुंचे: डीएम
Next articleअवैध शराब के खिलाफ दबिश: 25 लीटर कच्ची शराब व 150 किग्रा लहन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here