प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध पहुंचे: डीएम

प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध पहुंचे: डीएम

रायबरेली। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी व समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को विधानसभा-177 बछरांवा (अजा) के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के बूथ 259 व 260 का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन कार्यों की प्रगति समीक्षा की। बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बूथ 66, 67, 68, 69 व 70 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण में बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण, मतदाताओं से संपर्क और मोबाइल ऐप मार्किंग की जानकारी ली। निर्देश दिए कि हर मतदाता तक प्रपत्र समयबद्ध पहुंचे और 4 दिसंबर 2025 से पूर्व संकलित हो जाएं।

लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। सभी कार्य समयबद्धता व पारदर्शिता से पूरे हों।

तहसीलदार महराजगंज मंजुला मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व बीएलओ मौजूद रहे।

यह निरीक्षण मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। 

Previous articleबांसगांव तहसील दिवस: 136 शिकायतें, 6 का मौके पर निस्तारण
Next articleमहराजगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here