बस्ती पुलिस का धमाका: चार अंतरजनपदीय चोर धराए, लाखों के गहने-कार बरामद
बस्ती। रात के सन्नाटे में पुलिस की तलवार चमकी। 11 नवंबर 2025 को मखौड़ा मंदिर मार्ग पर संयुक्त छापेमारी में परसरामपुर, गौर, स्वाट व एसओजी टीमों ने चार शातिर चोरों को दबोच लिया। लखीमपुर खीरी के ये अंतरजनपदीय अपराधी बस्ती, हरैया व मुंडेरवा में चोरी की बौछारें बरसा रहे थे। गिरफ्तारी के साथ ही चोरी का खजाना खुला सोने-चांदी के चमकते आभूषण, नकदी व औजारों का पिटारा।पकड़े गए अपराधियों में अतीक अहमद, निशार अहमद, अफरीद मुहम्मद व साजीम अली प्रमुख।
इनके कब्जे से बरामद माल ने पुलिस को चकित कर दिया: तीन पुरुष अंगूठियां, चार महिलाएं अंगूठियां, मंगलसूत्र, झुमके, पायल, बिछुए, एक बच्चे का कड़ा। साथ ही ₹59,950 नकद, चोरी के तगड़े औजार व सफेद टाटा हेक्सा कार (UP32 JA 0070)। रात 12:34 बजे की यह कार्रवाई चोरों के नेटवर्क पर सीधी चोट है।पुलिस के अनुसार, ये गिरोह प्रदेशभर में दर्जनों मुकदमों का आरोपी है।
बस्ती के इन इलाकों में हाल की चोरियां इन्हीं की करतूत। परसरामपुर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, गौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, स्वाट प्रभारी चंदन कुमार व एसओजी प्रभारी विकास यादव की अगुवाई में टीम ने सूझबूझ से जाल बिछाया।एसपी बस्ती अभिनंदन ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा, “अपराधियों को सजा दिलाना हमारा संकल्प।
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि।” यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करेगी, जागरूकता बढ़ाएगी। बस्ती पुलिस का संदेश साफ चोरों के दिन लदे!















