जेएम एकेडमी में पिंकी और किरण का भावुक विदाई
संतकबीरनगर। घनश्यामपुर मगहर स्थित जेएम ग्रुप की जेएम एकेडमी में आज पिछले चार वर्षों से मेहनत करने वाली अध्यापिकाओं पिंकी जी और किरण जी का विदाई समारोह संपन्न हुआ। दोनों ने संस्कारपूर्ण तरीके से विद्यालय और छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया। उनकी कमी पूरे विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।
समारोह में फर्म की कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता मिश्रा जी ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदाई दी। विदाई के पल में सभी की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर उप चेयरमैन इंजीनियर गौरव मिश्रा, प्रबंधक इंजीनियर नीलकमल मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विश्वबंधु मिश्रा, राजकमल मिश्रा, सोनू शर्मा, रुद्रा शर्मा, शिवम श्रीवास्तव, ओम हरि, पूजा, शालू, ज्योत्स्ना पांडे और निधि यादव उपस्थित रहे।















