पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025: डीएम-एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025: डीएम-एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

संतकबीरनगर। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने 12 अक्टूबर 2025 को संयुक्त रूप से जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

मौलाना आजाद इंटर कॉलेज और नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद में सुरक्षा, सीसीटीवी, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और विद्युत आपूर्ति का गहन जायजा लिया गया।डीएम ने शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता और शांति सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी मीना ने किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

केंद्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी तैनात हैं।जिले के 14 केंद्रों पर दो पालियों में हो रही इस परीक्षा में 400 से अधिक कक्ष निरीक्षक तैनात हैं। प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की गहन तलाशी और आइरिस स्कैनिंग हो रही है। 

 

Previous articleहीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए युग का आगाज: अंकित रूंगटा बने प्रबंध समिति के सचिव
Next articleASCEND 2025: एडीजी मुथा अशोक जैन ने पुणे में रक्षा प्रदर्शनी का किया अवलोकन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here