ASCEND 2025: एडीजी मुथा अशोक जैन ने पुणे में रक्षा प्रदर्शनी का किया अवलोकन

ASCEND 2025: एडीजी मुथा अशोक जैन ने पुणे में रक्षा प्रदर्शनी का किया अवलोकन

गोरखपुर। दक्षिणी कमान द्वारा पुणे के राजेंद्र सिंहजी आर्मी मेस एंड इंस्टीट्यूट में 10-11 अक्टूबर को आयोजित “ASCEND 2025 – Aligning Strategic Communication for Enduring Narrative Dominance” सेमिनार में भारत की रणनीतिक कथा को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन ने रक्षा मंत्रालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने रणनीतिक और तकनीकी नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा नीति और जनजागरूकता के लिए महत्वपूर्ण हैं

सेमिनार में वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, नीति निर्माता, पूर्व सैनिक, मीडिया प्रतिनिधि और शिक्षाविद शामिल हुए। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जीओसी-इन-सी दक्षिणी कमान, ने कहा कि रणनीतिक संचार राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार है और भारत की कहानी सत्य व मूल्यों पर टिकी होनी चाहिए। मुख्य अतिथि आलोक जोशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष, ने डिसइनफॉर्मेशन से निपटने के लिए पूरे-सरकार दृष्टिकोण की वकालत की।पुणे इंटरनेशनल सेंटर और CASA के सहयोग से आयोजित यह सेमिनार “विकसित भारत @2047

” के विजन को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर रहा। चर्चा में संस्थागत संचार, डिसइनफॉर्मेशन काउंटरिंग और तकनीकी एकीकरण जैसे विषय प्रमुख रहे। ASCEND 2025 ने भारतीय सेना की नैरेटिव लचीलापन और संज्ञानात्मक तैयारी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

 

Previous articleपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025: डीएम-एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
Next articleदीपावली की मिठास में मिलावट का काला साया: खाद्य विभाग की सख्ती, 40 किलो असुरक्षित खोया नष्ट, दुकान सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here