मिलावटखोरों पर फूड विभाग का प्रहार: चौरीचौरा-सहजनवा में 260 किलो एक्सपायरी सोनपापड़ी नष्ट, 40 क्विंटल तेल सीज
गोरखपुर। आम उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चौरीचौरा और सहजनवा में सख्त कार्रवाई की। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने जगदीशपुर की एक मिठाई दुकान पर छापा मारा। वहाँ 260 किलो एक्सपायरी सोनपापड़ी बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह अवैध कारोबार पिंकी गुप्ता और सतीश कसौधन द्वारा संचालित हो रहा था। दोनों को कड़ी हिदायत दी गई कि निर्माण इकाई पर एक्सपायरी माल न रखा जाए।इसी क्रम में सहजनवा के एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी में 40 क्विंटल रिफाइंड सोयाबीन तेल जब्त किया गया, जो खाद्य योग्य नहीं पाया गया।
इसे तत्काल सीज कर दिया गया। टीम ने तिल का तेल और लड्डू बूंदी के दो नमूने संग्रहित कर राज्य प्रयोगशाला भेजे, जहाँ शुद्धता की जाँच होगी। रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।डॉ. सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर 8 अक्टूबर से चल रहे विशेष अभियान के तहत तीन टीमें जनपदभर में सक्रिय हैं।
आपत्तिजनक सामग्री को मौके पर नष्ट कराया जा रहा है, जबकि नमूनों की जाँच के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। यह अभियान त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने का प्रभावी प्रयास है, जो उपभोक्ता सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। विभाग ने चेतावनी दी कि मिलावट फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा