सिकरीगंज हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम
गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पीडरी में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने दुर्गा पूजा की खुशियों को मातम में बदल दिया। मिट्टी खोदाई से बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों, दिया (6 वर्ष) और अनुष्का (9 वर्ष), की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा, आर्यन (8 वर्ष), गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाजरत है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने घटनास्थल का दौरा कर घायल बच्चे की स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। डीएम ने तहसील प्रशासन को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्यन (पुत्र जितेंद्र तिवारी), उसकी बहन दिया और उनकी सहेली अनुष्का (पुत्री विजय कुमार गौड़) दुर्गा पूजा के लिए मिट्टी लेने गांव के पीछे गए थे। वहां भट्ठा खोदाई से बना गहरा गड्ढा बारिश के पानी से लबालब था। आर्यन का पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में दिया और अनुष्का भी पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने शोर सुनकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन दिया और अनुष्का को बचाया नहीं जा सका। सिकरीगंज पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मासूमों के शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार और माताओं की चीत्कार से गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे खुले गड्ढों के कारण हादसे आम हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता। उन्होंने मांग की कि खतरनाक गड्ढों को तत्काल भरा जाए या उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो।