उपनिदेशक (पंचायत) ने किया ग्राम पंचायत सरहरी के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

उपनिदेशक (पंचायत) ने किया ग्राम पंचायत सरहरी के पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

गोरखपुर। उपनिदेशक (पंचायत), गोरखपुर मण्डल ने आज जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड भरोहिया की ग्राम पंचायत सरहरी का भ्रमण कर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय में कार्यरत पंचायत सहायक को नियमित रूप से सचिवालय में उपस्थित रहने, अभिलेखों का उचित रखरखाव करने और अभिलेखीकरण को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपनिदेशक ने ग्राम पंचायत में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण कार्य की अनियमितता पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले दो दिनों के भीतर इस कार्य को अनिवार्य रूप से शुरू किया जाए। साथ ही, उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत ‘स्वच्छोत्सव’ थीम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण के लिए सामुदायिक शौचालय इकाई (सीटीयू) के चयन और उसकी सफाई प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

निरीक्षण के समय मंडलीय कंसल्टेंट बीके मल्ल, डीआईपीएम दिनेश चौधरी, एडीओ (पंचायत) भरोहिया, पूर्व प्रधान मोतीलाल, ग्राम पंचायत सचिव और कई ग्रामीण उपस्थित थे। यह निरीक्षण ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleचतुर्वेदी विला में पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म, ब्राह्मणों-गरीबों को भेंट और भोज
Next articleबाल किशोरों से खतरनाक कार्य कराना अब जेल की सैर! सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, जानें नए नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here