कूड़ा प्रबंधन पर जोर, डीडी पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने दिए डोर-टू-डोर कलेक्शन के निर्देश।

कूड़ा प्रबंधन पर जोर, डीडी पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने दिए डोर-टू-डोर कलेक्शन के निर्देश।

गोरखपुर। उप निदेशक (पंचायत राज) गोरखपुर मंडल हिमांशु शेखर ठाकुर की अध्यक्षता में बांसगांव और कौड़ीराम विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य खुले में शौच मुक्त (ODF) ग्रामों की स्थिरता बनाए रखना और ठोस व तरल अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना था। हिमांशु शेखर ठाकुर ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन ई-रिक्शा के माध्यम से किया जाए। कूड़े को रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) में एकत्रित कर छंटाई (सेग्रीगेशन) की जाए। साथ ही, वर्मी कंपोस्ट पिट और नाडेप के जरिए जैविक खाद का उत्पादन कर ग्राम पंचायतों में आय का स्रोत सृजित करने का लक्ष्य रखा गया। 

उप निदेशक ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन के लिए रूट चार्ट तैयार करने का अनिवार्य निर्देश दिया, ताकि कार्य व्यवस्थित और सुगम हो। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बांसगांव और कौड़ीराम को सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। हिमांशु शेखर ठाकुर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी सचिव अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया की फोटोग्राफ्स प्रतिदिन अनिवार्य रूप से पोस्ट करें, जिनकी कड़ाई से निगरानी होगी। 

यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। ठाकुर ने सचिवों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों ने कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया। 

Previous articleबेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह ने बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया, दिखाई इंसानियत।
Next articleग्राम पंचायतों को महिला हितैषी बनाने पर जोर, उप निदेशक हिमांशु शेखर ठाकुर ने दी कार्यशाला में दिशा-निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here