बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह ने बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया, दिखाई इंसानियत।

बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह ने बुजुर्ग महिला को परिजनों से मिलाया, दिखाई इंसानियत।

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर के निर्देश पर जिला पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में सक्रिय है, बल्कि मानवीयता का परिचय भी दे रही है। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य बेतियाहाता चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह ने किया, जब उन्होंने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला केसरावती देवी को उनके परिजनों से मिलवाया। केसरावती देवी, पत्नी अवध किशोर पांडेय, निवासी कटहरी (थाना कोठीभार, महाराजगंज), रास्ता भटककर बेतियाहाता चौकी क्षेत्र में पहुंच गई थीं।

चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह की नजर भटक रही बुजुर्ग महिला पर पड़ी। उन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन केसरावती केवल इतना बता पाईं कि उन्हें कोठीभार जाना है। उनकी उलझन और असमंजस को देखते हुए अमरेश ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। उन्होंने महाराजगंज जिला पुलिस से संपर्क किया और बुजुर्ग महिला के परिजनों की तलाश शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस उनके परिवार तक पहुंची और सूचना दी कि केसरावती गोरखपुर में सुरक्षित हैं। यह खबर सुनते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। वे तुरंत गोरखपुर पहुंचे और केसरावती को सकुशल पाकर गोरखपुर पुलिस का हृदय से आभार जताया।

यह घटना पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करती है। एक ओर जहां पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद और बिछड़ों को अपनों से मिलाने का पुण्य कार्य भी कर रही है। चौकी इंचार्ज अमरेश कुमार सिंह की इस पहल की जिले भर में प्रशंसा हो रही है। यह कदम पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करता है। 

Previous articleडीएम दीपक मीणा ने सिविल डिफेंस अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के दिए निर्देश।
Next articleकूड़ा प्रबंधन पर जोर, डीडी पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने दिए डोर-टू-डोर कलेक्शन के निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here