घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

 

घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

 

उत्तर प्रदेश/गोरखपुर***

सहजनवा थाना क्षेत्र के बेलौरा पाली में चोरों ने घर में घुसकर बॉक्स में रखे करीब पांच लाख रुपये के कीमत के गहने चुरा लिए। ग्रामीणों सूझ बूझ से एक चोर को भागते हुए ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ भी लिया।

लौरा निवासी विन्द्रावती मल्ल पत्नी स्व. श्रीकांत मल्ल और इनकी पुत्री निधि रात में भोजन कर कमरे में सो रही थी। रात 11 बजे के करीब कमरे में किसी के आने की आहट से मां, बेटी जग गई और कमरे बाहर निकल कर बाहर से दरवाजा बंद कर शोर मचाने लगी । उस दौरान चोर बॉक्स में रखा सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका, बाली, नथिया, पायल, हथपलानी, बिछुआ तथा कीमती बर्तन चुरा कर फरार हो गए। शोर सुनकर जुटे ग्रामीणों ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। एक चोर तीन छत कूद कर पोखरे में कूद गया।

ग्रामीणों ने पुलिस को चोरों को सौंपा

ग्रामीण चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अन्य चोरों के बारे में तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी सत्यदेव ने कहा कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य चोरों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Previous articleबहुत कम ऐसे मौके दिखते हैं जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुलकर हंसते हुए देखे जा रहे हो
Next articleएआरपी के मालिक पर दस लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here